apaar id अपार आईडी

देशभर के स्कूलों में Apaar ID बनाई जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अपार आईडी हैं क्या और इन्हें कैसे बनाना है?अपार आईडी का पूरा नाम ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री’ है। भारत सरकार की ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट’ योजना का अपार आईडी  एक हिस्सा है। इसे देशभर में छात्रों के लिए एक डिजिटल पहचान प्रणाली बनाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। सभी छात्रों के लिए अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अपार आईडी apaar id

Apaar ID कैसे बनाएं ?

अपार आईडी छात्रों के रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इस से भविष्य नें क्षात्र से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होगी। सिर्फ अपार आईडी नंबर डालने से ये जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही इस से छात्रों की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज सुरक्षित भी रहेंगे। अपार आईडी को apaar.education.gov.in वेबसाइट से बनाया जा सकता है।

 

अपार आईडी बनाने के लिए छात्र की उम्र पांच साल होनी चाहिए। इसके साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रजिस्टर होना चाहिए। इसके साथ ही छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए। अपार आईडी को देशभर में मान्यता प्राप्त किया जाएगा। अपार आईडी बनाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है।

अपार आईडी कैसे बनाएं

इन आसान स्टेप्स से बनाएं Apaar ID

  1. अपार आईडी बनाने के लिए सबसे पहले डिजीलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं। यहां अपार आईडी के लिए साइनअप करें।
  2. इसके बाद यहां मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी डालें और e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें।
  3. e-KYC होने के बाद डिजीलॉकर फिर से लॉगिन करें और ‘Academy Bank of Credits’ सेक्शन में जाएं। यहां छात्र के स्कूल या कॉलेज से जुड़ी जानकारी को भरें।
  4. जानकारी भरने के बाद छात्र के जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, फोटो आदि अपलोड करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद apaar.education.gov.in वेबसाइट से Apaar ID को डाउनलोड किया जा सकता है।