उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर तो थम गया है लेकिन पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड जारी है। आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिस से एक बार फिर ठंड वापस लौटेगी। आने वाले दो दिनों तक मौसम तो शुष्क बना रहेगा लेकिन दो दिन बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन 25 फरवरी से मौसम का मिजाज बदलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 25 फरवरी के बाद अगले दो दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। राजधानी देहरादून की बात करें तो शनिवार को दिनभर बादल और धूप की आंख मिचौली चलती रही। ठंडी हवाएं चलने से ठंड में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड में इजाफा हो गया है। सुबह-शाम लोगों को ठंड ज्यादा महसूस हो रही है।