प्रदेश में बीते कई दिनों से चटख धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। जिस कारण लोगों को गर्मी परेशान कर रही थी। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
उत्तराखंड में मौसम का फिर बदलेगा मिजाज
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पर्वतीय जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बात करें अन्य जिलों की को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिनों तक बदला रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम बदला रहेगा। 19 मई को छह जिलों टिहरी, पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश होगी। इसके साथ ही इन जिलों में ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 मई को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। जबकि 21 मई को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। लेकिन 22 मई को भी अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।