उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। बारिश के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में आज से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। अगले छह दिनों तक जमकर बारिश होगी। बारिश होने से तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
बारिश के साथ होगा चारधाम यात्रा का आगाज
चारधाम यात्रियों के स्वागत के लिए उत्तराखंड का मौसम भी तैयार है। बारिश के साथ श्रद्धालुओं का आज से स्वागत होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इन पांच जिलों में कुमाऊं मंडल के चार जिले तो एक जिला गढ़वाल मंडल का है। आज पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में बदरा बरसेंगे।
बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी
प्रदेश के इन पांच जिलों में आज बारिश के साथ ही बिजली चमकने और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। बिना मौसम का हाल जाने लोग बाहर ना जाएं क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है।
अगले छह दिन ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
एक मई यानी कल से प्रदेशभर में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक एक मई से लेकर पांच मई तक पूरे प्रदेश में बारिश होगी। पांचों दिन सभी 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। पांच मई को बारिश सबसे ज्यादा होगी। इस दिन प्रदेश के 11 जिलों में ज्यादातर स्थानों में बारिश होगी। जबकि दो जिलों में कुछ ही स्थानों पर बारिश की संभावना है।