देहरादून। उत्तराखंड में आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है।

चारधाम क्षेत्र में मौसम ने अचानक रुख बदला है। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ हर्षिल और खरसाली में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की जा रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी के लालटिब्बा क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है। धनौल्टी में बसंत पंचमी के अवसर पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों लोखंडी, देवबन, खड़म्बा, कोटी कंसार और मुंडोई में भी साल की पहली बर्फबारी की फुहारें गिर रही हैं। बर्फबारी के चलते पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

नई टिहरी और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाए हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम बदला हुआ है और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का यही मिजाज बने रहने के आसार हैं।