प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची जारी कर दी है। अगर आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं ये जानना चाहते हैं तो आप ये राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट हुई जारी
पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट जारी हो गई है। अपना नाम चेक करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जाएं। मतदाता इसमें अपने नाम चेक कर सकते हैं। आयोग के सचिव राहुल गोयल ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, वे अपने निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
वोटर लिस्ट को देखने के लिए मतदाता अपना नाम आयोग के उक्त पोर्टल पर पंचायत मतदाता खोजें पर क्लिक करके देख सकते हैं। आयोग ने घर-घर सर्वे के बाद 17 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण रह गए थे, उनके लिए एक मार्च से 22 मार्च के बीच समस्त ग्राम पंचायतों (हरिद्वार को छोड़कर) में ग्रामवार बैठक बुलाकर नाम शामिल करने का अभियान चलाया गया।
15 जुलाई तक प्रदेश में हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि 15 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल हरिद्वार को छोड़ नवंबर 2024 में समाप्त हो गया था। इसके बाद उत्तराखंड शासन ने पंचायतों को प्रशासकों के हवाले कर दिया था।