शंखनादINDIA /राकेश सती/ नारायण बगड़

आगामी 2022 में विधानसभा चुनावों के मध्यनजर सर्वजन स्वराज पार्टी की कुलसारी में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अब जनता काॅग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टीयों की नितियों को जान चुकी है व उनसे ़त्रस्त हो चुकी है व वदलाव चाहती है, उनकी पार्टी जनता के मुददों को प्रमुखता से उठा रही है । इस अवसर पर कई ब्यक्तियों द्वारा पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की ।कुलसारी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चमोली जिलाध्यक्ष के0एस0 राणा द्वारा की गई अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि आज में हम बुनियादी सुविधओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सडक आदि से महरूम है, बिडम्बना यह है कि 20 सालों में समय -समय पर काॅग्रेस व बीजेपी की सरकारें सत्ता में आयी है लेकिन उनके द्वारा विकास के नाम पर अपने स्वार्थो की पूर्ती की गयी है

आज भी जनता बुनियादी सुविधाओं से महरूम है, जिसमें हास्पिटल है लेकिन डाक्टर नही स्कूल है अध्यापक नही वही बेरोजगारी लगातार बढती जा रही है । आज भी पलायन लगातार जारी है पहाड का पानी व वहाॅ की जवानी कभी इसके काम नही आयी ह,ै उनकी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी।वही विधान सभा प्रभारी विक्रम राम महर ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को ठगा है कोरोना काल में कई बेरोजार युवक अपनी आजीविका को खो चुके है लेकिन सरकार के पास उनके लिऐ रोजगार के कोई साधन नही है जिसकारण पुनः युवाओं को रोजी रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर है लगातार बढ रही महगाई, बेरोजगारी को रोकने हेतु कोई ठोस योजना सरकार के पास नही है जनता बुनियादी सुविधा हेतु दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है वे इन मुददों को प्रमुखता से जनता के सम्मुख जायेगे ।