शंखनाद INDIA/चौखुटिया

नगरपंचायत गठन को लेकर ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन के साथ दिया ज्ञापन
कहा बिना विश्वास में लिए किया गया गठन।

नगरपंचायत विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को 6 ग्राम पंचायतों के दर्जन भर लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर तहसीलदार सतीश वर्थवाल के माध्यम से प्रदेश मुखिया व शहरी विकास मंत्री सहित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर नगरपंचायत को शीघ्र निरस्त नहीं करने पर 15 दिन के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आधे दर्जन ग्राम पंचायतों के दर्जनभर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि बिना उन्हें विश्वास में लिए नगरपंचायत का गठन कर दिया है, जबकि अधिकांश गांव वासी नगरपंचायत का विरोध कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत में 80 फ़ीसदी भूमि कृषि योग्य है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका चलती है। उन्होंने कहा कि नगरपंचायत बनने से ग्रामीणों को अपने हक- हकूक के जाने का भय सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली सरकार ने जनहित में नगरपंचायत निरस्त कर दी थी। वर्तमान सरकार ने राजनैतिक लाभ को देखते हुए बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए नगरपंचायत का गठन करना जनता के साथ धोखा बताया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे अधिक प्रकार के टैक्स का बोझ भी उनके ऊपर पड़ेगा।
ज्ञापन में चेतावनी दी है कि शीघ्र नगरपंचायत निरस्त नहीं की गई तो 15 दिन के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें