प्रेम संगेला।
देश की रक्षा को लेकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम पर भले ही सरकार एक तरफ बड़े-बड़े दावे करती हो,वहीं जनप्रतिनिधि भी सोशियल मिडिया पर खूब श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं।लेकिन इसके उल्ट जब धरातल पर कुछ करने की बात आती है तो,चुने हुए जनप्रतिनिधि शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रमों से भी कन्नी काटने में देरी नहीं करते।ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के शहीद ग्राम लखेडी में देखने को मिला,जहां पिछले साल की तरह इस बार भी ग्रामीणों ने कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा था।जिसमें पिछली बार तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई थी। लेकिन इस बार श्रद्धांजलि कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। दरअसल पिछली बार की गई घोषणाओं के पूरा न होने के चलते भी इस बार जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाना ही उचित समझा।चुने हुए जनप्रतिनिधियों के रवैये से ग्रामीण निराश तो दिखे लेकिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम इस बार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।शुक्रवार को वीर शहीद सैनिक सम्मान समिति लखेडी द्वारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बडी संख्या में भागीदारी की।आन्द्रपा के जिला पंचायत सदस्य अनिल अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।मुख्य अतिथि सहित ग्रामीणों द्वारा शहीद हवलदार रणजीत सिंह,राइफलमैन रंजीत सिंह,नायक कृपाल सिंह,हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर माल्यार्पण करने के साथ ही मेहलचौरी के एनसीसी कैडेटस की उपस्थिति में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।इस बीच वीर सैनिकों की शहादत को लेकर शहीद अमर रहें के नारे कार्यक्रम स्थल पर गुंजते रहे।कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों की दूरी को लेकर समिति के संयोजक कैप्टन सुरेंद्र सिंह देवली ने कहा कि पिछली बार कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे, ग्रामीणों ने लखेडी गांव में शहीद-स्मारक बनाने की मांग की थी,वहीं उनके द्वारा खेल मैदान के विकास के लिए 10लाख रुपये देने सहित महिला मंगलदलों को 11-11हजार रुपए व स्कूलों को 25-25हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी हुई थी,जो पूरी नहीं हो पाई है।ग्रामीणों की मांग पर शहीद ग्राम को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग पर 3किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण फिलहाल कर दिया गया है।कार्यक्रम में प्रधान विक्रम लाल प्रधान,मुकेश कंडारी,पूर्व प्रधान प्रताप सिंह,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र सिंह,दरवान सिंह,गब्बर सिंह,प्रताप सिंह गढवाली,अध्यापक रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं,महिला मंगलदल सदस्य व ग्रामीण शामिल रहे।