रास्ता बाधित

प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऊखीमठ में भी त्रियुगीनारायण-तोषी पैदल मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जान हथेली पर रख आवाजाही करने को मजबूर ग्रामीण

त्रियुगीनारायण-तोषी पैदल मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और राज्य योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन त्रियुगीनारायण – तोषी 7 किमी मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

तोषी गांव को जोड़ने वाले दोनों मार्ग क्षतिग्रस्त

तोषी गांव को जोड़ने वाले दोनो मार्गो के क्षतिग्रस्त होने से जीआईसी त्रियुगीनारायण में अध्यनरत नौनिहालों का पठन – पाठन खासा प्रभावित हो गया है। त्रियुगीनारायण-तोषी पैदल मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से ग्रामीण सोन नदी पर लकड़ी के सहारे आवाजाही करने को विवश बने हुए हैं। आने वाले समय मे यदि सोन नदी के जल स्तर पर वृद्धि होती है तो ग्रामीणो की मुश्किले और बढ सकती है।