शंखनाद/INDIA/बी.तिवारी, पिथौरागढ़ – वर्ष 1971 युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय सेना द्वारा निकाली जा रही स्वर्णिम महाविजय मशाल के पिथौरागढ़ पहुंचने पर मंगलवार को सैन्य क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया।वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत द्वारा विजय हासिल करने व शहीदों की याद में विजय दिवस मनाया जाता है ।
पाकिस्तान पर विजय के 50 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की पहल पर वीर शहीदों को नमन करने व श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर निकली विजय मशाल आज यहां सैन्य क्षेत्र के महाराजा के पार्क व आर्मी पब्लिक स्कूल में पहुंची । महाराजा पार्क पहुंची विजय मशाल के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही 1971 युद्ध के नायकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत एक कार्यक्रम बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जहां पर विजय मशाल को रखा गया इस मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।