शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है| बता दें कि एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है| परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी है| कंटेनमेंट जोन के अभ्यर्थियों को भी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा| बिना इस रिपोर्ट के कोई भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके अलावा अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोरोना है तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा|
हालांकि उम्मीदवारों ने आयोग से परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है| अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर कोई अभ्यर्थी कोरोना से ग्रस्त हैं तो वह परीक्षा नहीं दे पाएंगा जिस कारण उनका भविष्य खराब हो जाएगा। आयोग ने प्रदेश में तेजी से बढ़े रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी की है जिससे परीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके|
बता दें कि यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को दो पालियों में किया जाएगा| इस परीक्षा के लिए करीब 50 हजार उम्मीदवार पंजीकृत हैं। आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस परीक्षा को दो पालियों में कराने का निर्णय लिया है। इसमें आधे विषयों की परीक्षा पहली पाली में और आधे विषयों की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसमें जिस उम्मीदवार का तापमान अधिक आएगा, उसे अलग आइसोलेशन कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।