उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का आगाज़ हो चुका है। जिसके मद्देनजर, सबसे पहले पिथौरागढ़ फिर उधम सिंह नगर और अब पौड़ी गढ़वाल में डेल्टा प्लस ने अपनी पकड़ बना ली है। जिसके चलते कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट एवाई 12 का एक केस पाए जाने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। अथवा शंखनाद न्यूज़ की आप सभी से अपील है कि इस समय उत्तराखंड में फिर से कोरोना के केस भले ही कम हो गए हो लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट की यहाँ दस्तक आ गयी है। आप सभी इस वायरस को हल्के में न ले क्योंकि यह वायरस सच मे बहुत ही ज्यादा खतरनाक है यह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूर करे…..
वही आपको बता दे, दिल्ली में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन नए मामले सामने आए थे। अब कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट एवाई12 का केस सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को होम क्वारंटीन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरीज के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉजिटिव मामलों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। सीएमओ मनोज शर्मा ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों व अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।