Women commandos in the security of Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिलाओं का होना कोई नई बात नहीं है। 2015 के बाद से क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी महिला कमांडो को शामिल किया गया है।
महिला कमांडो अब प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं और विदेश दौरों पर भी उनके साथ जाती हैं। एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो हैं, जो एडवांस डिप्लॉयमेंट, क्लोज प्रोटेक्शन और अन्य सुरक्षा उपायों में तैनात हैं।
वायरल तस्वीर संसद के अंदर की है, जहां महिला सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मेहमानों की तलाशी और निगरानी का काम करती हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। पीएम की सुरक्षा में महिला एसपीजी कमांडो का योगदान सिर्फ तस्वीर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एक मजबूत हिस्सा हैं।
#PMModi, #WomanCommando, #SPGSecurity, #ViralPhoto, #ParliamentSecurity, #IndianPolitics, #CloseProtectionTeam, #shankhnaadindia