Uttrakhand Breaking : केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जी हां बाबा के धाम की चोटियां के बाद अब धाम में भी बर्फ गिर रही है । बता दें कि बर्फबारी से केदारनाथ में ठंड अधिक बढ़ गई है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ठंड के बढ़ने के बाद भी भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है । केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है 1 किलोमीटर दूर तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
जहां एक तरफ बाबा केदार की चोटियां बर्फ से ढक गई है तो वहीं दूसरी तरफ भक्तों की इस बढ़ती भीड़ ने धाम में चार चांद लगा दिए हैं बाबा के धाम की चोटिया चांदी की तरह चमक रही है जिसे देखने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
खास बात यह भी है कि इस बार केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ दर्शन किए हैं जी हां आंकड़ों पर जाएं तो इस साल बाबा केदार के धाम में 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है सुबह 4:00 बजे से बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है आपको बता दें कि आगामी 27 अक्टूबर को बाबा के कपाट बंद हो जाएंगे जिस से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।