उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज पहला दिन शुरू हो चुका है समान नागरिक संहिता को लेकर कल कैबिनेट में मंजूरी दी गई आज मंगलौर के दिवंगत विधायक रहे सरबत करीम अंसारी को सभी मंत्रियों एवं विधायकों ने श्रद्धांजलि दी समान नागरिक संहिता को लेकर अभी भी कहीं ना कहीं विरोधाभास के स्वर देखने को मिल रहे हैं कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह ड्राफ्ट जल्दबाजी में अपनी मनमर्जी से अपनी मनमर्जी से सरकार सरकार लाने जा रही है इसमें विपक्ष का इसमें विपक्ष का राय मशवरा नहीं लिया गया
वहीं दूसरी और ड्राफ्ट का मसौदा विपक्ष को पढ़ने के लिए भी नहीं दिया गया कहीं ना कहीं इसमें निजता पर भी प्रहार है इससे आस्था के साथ-साथ ही नियमावली में भी कहीं ना कहीं राय शुमारी की जरूरत है वहीं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ड्राफ्ट के साथ-साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर भी चर्चा करें वहीं उन्होंने बताया की संविधान के अंदर 1 साल में 60 दिन सत्र चलना चाहिए परंतु अगर बात करें 5 वर्ष की तो 60 दिन तब भी नहीं चल पाया क्योंकि विपक्ष को अपनी बातें रखने के लिए समय चाहिए होता है परंतु सरकार ने दो-तीन दिन में ही सत्र को खत्म कर पल्ला झाड़ रही है।
उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। आज 5 फरवरी से शुरू हुआ यह सत्र आगामी 8 फरवरी तक चलेगा। सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सदन के सभी सदस्यों ने दिवंगत विधायकों के साथ विताये हुए पलों को याद किया। दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि आज विधानसभा में आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में समान नागरिक संहिता- यूसीसी को सदन पटल पर रखने की मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में इस पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही राज्य आंदोलन कारियों की क्षैतीज आरक्षण की मांग से जुड़ा प्रतिवेदन भी सदन पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं यूसीसी पर विपक्ष की तरफ से लगातार आ रही प्रतिक्रियाओं और उठ रहे सवालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष से अपील की है कि वे पहले यूसीसी के मसौदे को सदन में पेश होने दें और इसकी रिर्पाेट को पढ़कर ही अपनी प्रतिक्रिया दें। यूसीसी में सभी के हितों की बात कही गई है।
वही विपक्ष ने सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। विपक्ष के सदस्य नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह कार्यमंत्रणा की बैठक को बीच में छोड़कर बाहर आ गये। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक यूसीसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर कार्य संचालन नियमावली का पालन न करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा देने की बात कही।
वही कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कार्यमंत्रणा समिति कार्य सूची तय करती है। मुझे ऐसा लगता है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। विपक्ष यूसीसी पर चर्चा से बचना चाहता है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा विपक्ष नहीं चाहता है कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो। अब देखना होगा कल जब सदन के पटल पर यूसीसी का ड्राफ्ट रखा जाएगा तो विपक्षी विधायकों की किस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।