1  :  धामी सरकार का एक और राहत पैकेज, रोजगार के लिए देगी 118 करोड़उत्तराखंड के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और पैकेज ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण 118 करोड़ 33 लाख रुपए की धनराशि का राहत पैकेज देने की घोषणा की है।

2  :   टिहरी में जंगली मशरूम खाने से फिर 3 लोग बीमार, 5 दिन पहले ही हुई थी दो लोगों की मौतसुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. इन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.।

3  हल्द्वानी: हल्द्वानी में सड़क ठीक नहीं की तो उसी गड्ढे में धरने पर बैठा पार्षद कालाढूंगी मार्ग के जेल रोड चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए पिछले 2 महीने से बीच सड़क पर करीब 6 फीट गड्ढा खोदकर खुले में छोड़ दिया गया है. इससे लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसों से परेशान होकर वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा के पार्षद रवि जोशी गड्ढे के भीतर ही धरने पर बैठ गए. पार्षद को पीसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने भी समर्थन दिया है. सुमित हृदयेश भी पार्षद के साथ गड्ढे में ही धरने पर बैठ गए हैं।

4  : राज्य सूचना आयोग में पद खाली रहने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकारों को दिए सख्त निर्देश।

5 :   देहरादूनः अफगानिस्तान को तालिबान ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन वहां फंसे भारतीयों की वापसी को लेकर उनके परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के युवाओं व अन्य लोगों के सकुशल और सुरक्षित वापसी के लिए बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के सलाहकार रहे व कांग्रेस नेता सुरेंद्र अग्रवाल ने देहरादून पासपोर्ट कार्यालय में उपवास किया.देहरादून पासपोर्ट ऑफिस में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार रहे सुरेंद्र अग्रवाल ने उपवास किया. सुरेंद्र अग्रवाल ने विदेश मंत्रालय से देहरादून में नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है जो अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचा सके।

6 : थराली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर सुनला के पास अल्टो कार खाई में गिर गई. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के वक्त कार में कार में 5 लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

7 :   काशीपुर में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर भिकियासैंण के शख्स से 15 लाख की धोखाधड़ी।

8 :   उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई संक्रमित, 1 मरीज की गई जान।

9  :  उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 16 नए केस, एक की मौत, 29 हुए ठीक।

10:      नैनीताल: दीक्षा मिश्रा हत्याकांड में नैनीताल पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋषभ तिवारी उर्फ इमरान को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आज (18 अगस्त) नैनीताल के एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. एसपी सिटी ने बताया कि दीक्षा की हत्या के बाद ही पुलिस की एक टीम नैनीताल से ऋषभ उर्फ इमरान की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद के लिए रवाना हुई थी. इस टीम ने कई जगहों पर दबिश दी तब जाकर वो पुलिस के हत्थे चढ़ा. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

11  :  चारधाम यात्रा पर ‘सुप्रीम’ फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें।

12 :     उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों एक बयान पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मामला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान से जुड़ा है. आरोप है कि जोशी ने प्रत्याशियों को बरसाती मेंढक समेत अपशब्द कहे हैं. इस पर हरदा ने पलटवार किया है।

14  :   उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके, बागेश्वर में 18+ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया कि बागेश्वर एवं पौड़ी के विकासखंड खिर्सू द्वारा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों का प्रथम डोज कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है.बागेश्वर एवं विकासखंड खिर्सू को 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों हेतु दिया गया लक्ष्य (2011 सेन्सस के सापेक्ष 2021 की सम्भावित जनसंख्या) क्रमश: 1,72,210 एवं 29,374 है. इसके सापेक्ष 12 अगस्त, 2021 तक बागेश्वर एवं विकासखंड खिर्सू द्वारा 1,76,776 एवं 37,789 लाभार्थियों का प्रथम डोज टीकाकरण किया जा चुका है।

15  : देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 में जीत का परचम फरहाने के लिए बीजेपी कई रणनीतियों पर काम कर रही है. चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी की अभीतक 13 जिलों के 252 मंडलों और 70 विधानसभाओं में बूथ समिति की सत्यापन कार्यशाला पूर्ण हो चुकी है. इसके अलावा 11 हजार 235 बूथों पर सत्यापन कार्यक्रम वाली टीम का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. ये जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने दी.उत्तराखंड विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बुधवार को बूथ समिति सत्यापन अभियान कमेठी की बैठक हुई।

16  : आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने दिलाईआम आदमी पार्टी के नवनियुक्त युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने दिलाई सदस्यता।

17 : 20 , 21 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा उत्तराखंड।

18  : लालकुआं से रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. वहीं, इस घटना के बाद से अन्य हाथी रेलवे ट्रैक पर ही खड़े हो गए।

19 : धनौल्टी में आबकारी विभाग के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, 25 लीटर कच्ची शराब बरामद।

20:  फूलों की घाटी में आई है बहार, 4 विदेशी समेत 5 हजार सैलानियों ने किया दीदार।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें