उत्तराखंड की दिनभर की 20 खबरें/।पढ़िए खबरें शंखनाद INDIA/

1  देहरादून:  केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा  उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बड़ी घोषणा की है. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कर्नल अजय कोठियाल को आप से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है ।

2  हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के पंजनेहडी गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार लोग सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा हैहरिद्वार के पंजनेहडी गांव में 15 अगस्त की रात को बाइक सवार कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की थी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

3 देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के आईटी पार्क के नजदीक जमीन जिलाने के नाम पर कर्नल दिनेश कुमार से सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कर्नल का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने बताया कि पूरी रकम क्रिप्टो करेंसी में लगा दी है. कर्नल की तहरीर पर पुलिस महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी गई है.दिल्ली के ठगों ने फौज के कर्नल को देहरादून में भी नहीं छोड़ा. आईटी पार्क में जमीन दिलाने के नाम पर तीन आरोपियों ने कर्नल दिनेश कुमार गुप्ता से करीब सवा करोड़ रुपए की ठगी की. कर्नल की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने लोगों के खोए और चोरी हुए 166 मोबाइल फोन को कई राज्यों से बरामद कर लिया है. साथ ही मोबाइल स्वामी को उनका फोन लौटा दिये हैं. वहीं, फोन पाने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. पुलिस की ओर से रिकवर मोबाइल फोन की कीमत 20 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.नैनीताल पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने खोए और चोरी हुए 166 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को सौंप दिए हैं. सेल को अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 तक 682 मोबाइल खोने के शिकायत मिली थी. इनमें से 166 मोबाइल फोन रिकवर कर लिए हैं।

5 :   देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान  2022 विधानसभा चुनाव में अपनी शक्ति का अहसास दिलाने के लिए देहरादून पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. रोड शो में हजारों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान रह गया।

6      अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा व विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मंगलवार को स्वीकृत ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा के दर्जनों गांवों के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. स्थानीय ग्रामीण इस मोटर मार्ग के बनने की बाट सालों से जोह रहे थे.अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड में नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

7    ऋषिकेशः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया. उनके ऋषिकेश पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भट्ट को कांग्रेसियों का विरोध भी झेलना पड़ा. इस दौरान कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाकर विरोध जताया. साथ ही काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की. ऋषिकेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को कांग्रेसियों का भारी विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेसियों ने अजय भट्ट गो बैक के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की.।

8  रुड़की: रुड़की के पिरान कलियर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात शख्स ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इसके बाद बिजली के तेज झटके से झुलसकर और घायल होकर शख्स ट्रांसफार्मर के चारों तरफ लगे जाल पर गिर गया. घटना की सूचना लोगों ने कलियर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शख्स को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने घायल को हरिद्वार एचएमडी अस्पताल रेफर कर दिया है. ।

9  बागेश्वर: एक तरफ प्राधिकरण नियमों की बात करता है. वहीं, दूसरी तरफ जिला विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे नदी किनारे नगर पालिका निर्माण करा रहा है, जिसकी जानकारी जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं हैसरयू नदी किनारे नगर पालिका निर्माण करा रहा है, लेकिन बागेश्वर में जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी गहरी नींद मे सोए हैं.।

10    देहरादून: कोविड उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग साल के अंत तक 4 पोस्टों के 2233 पदों पर परीक्षा परीक्षा कराने जा रहा है. इसके लिए 3 लाख 56 हजार आवेदन आए हैं.- 19 की दूसरी लहर की दस्तक के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 2021 में होने वाली 6 महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. लेकिन पिछले दो महीने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट के बाद अब आयोग ने अपनी स्थगित परीक्षाओं का आयोजन करना शुरू कर दिया है.।

11  उत्तराखंड में बीजेपी को चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बेहद खास रहे नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

12 :   अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर हो गए हैं. राजधानी काबुल समेत अधिकांश अफगानिस्तान पर पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है. वहीं अफगानिस्तान में फंसे अन्य देशों के लोग वहां से निकलने की जुगत में लगे हुए हैं. सैकड़ों भारतीय भी अफगानिस्तान में फंसे हैं, उनमें कई उत्तराखंड के हैं, जिन्होंने एक वीडियो बनाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है.।

13  : कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर जाने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई (physical hearing) बंद कर दी गई थी. अब तक इस सभी मामलों में ऑनलाइन सुनवाई (online hearing) हो रही है. हालांकि अब 24 अगस्त से नैनीताल हाईकोर्ट का सभी कामकाज भौतिक रूप से होगा.कोरोना के कारण उत्तराखंड हाईकोर्ट में पिछले काफी समय से ऑनलाइन सुनवाई (online hearing) हो रही है. लेकिन अब 24 अगस्त से उत्तराखंड हाईकोर्ट में सभी कार्य और सुनवाई भौतिक (physical hearing) रूप से होगी.।

14  : इलाज में लापरवाही बरतने पर देहरादून के एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

15 : दून अस्पताल के चिकित्सकों को चेतावनी, बाहरी दवा लिखी तो होगी कार्रवाई! मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दी चेतावनी होगी कार्रवाई।

16  :   अरुणिता कांजीलाल के साथ 10 दिन के लिए केदारनाथ की ट्रिप पर जाएंगे पवनदीप राजन, साथ में होंगे शो के सभी कंटेस्टेंट्स।

17  : ख़िरसु में खाई में गिरी कार, SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू।

18  : चमोली: इस साल भी हर साल की तरह 31 अगस्त से शुरू होगी श्री नंदा देवी लोक जात यात्रा।

19  आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया।

20: अनिल बहुगुणा बने गढ़वाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल अनिल बहुगुणा गढ़वाल प्रेस क्लब के सर्वसम्म्मति से अध्यक्ष चुने गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें