Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने करोड़ों की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाली आरोपित महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। महिला पर देहरादून समेत चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में धोखाधड़ी करने के 10 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा महिला के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया महिला जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक कंपनी की निदेशक थी। कंपनी का मुख्यालय राठी बिल्डिंग दिल्ली में था। महिला ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी।

Uttarakhand : महिला ने कई लोगों से खाते भी खुलवाए

आरोपित महिला ने साल 2015 में उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के विभिन्न तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को कंपनी का प्रचार करने व अन्य युवकों को इससे जोड़ने और उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित करती थी। आरोपित महिला ने कई लोगों से खाते भी खुलवाए थे। इस दौरान उसमें करोड़ों की धनराशि भी जमा करवाई। पुलिस ने बताया कि जब कम्पनी में व्यक्तियों की काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आरडी का समय पूरा होने को था। इसी बीच महिला 2021 के अन्त में फरार हो गई। महिला ने उत्तरकाशी में लगभग 16 करोड़, टिहरी में लगभग डेढ़ करोड़, देहरादून में करीब 13 करोड़ और चमोली में करीब छह करोड़ की धोखाधड़ी की थी। Also Read Uttarakhand Weather: 24 घंटों में जमकर बरसेंगे मेघ, अगले तीन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें