दो दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिलने के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन मार्च से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। सोमवार को कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
आज से फिर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है । इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा।
आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी
बारिश के साथ ही तीन जिलों के लिए आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
हिमस्खलन की चेतावनी के बाद पर्यटकों के औली जाने पर रोक लगा दी है। औली जाने वाले सभी पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में ही रोक लिया गया है। मंगलवार को मौसम सामान्य होने के बाद ही पर्यटकों को आगे भेजा जाएगा।