uttarakhand weather: मौसम ने मचाया गदर

उत्तराखंड में बीते दिन बारिश ने खूब गदर मचा या जहां मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होती रही वहीं पहाड़ी इलाकों में रात भर बर्फ गिरती रही चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी पिथौरागढ़ 4 जिलों में बर्फ ने काफी गदर मचाया.

uttarakhand weather

uttarakhand weather: फिर होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊं में काफी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में राजधानी देहरादून की बात की जाए तो हल्की बारिश और बादल छाए हुए हैं.

uttarakhand weather

uttarakhand Weather

यह भी पढ़े: आज की गणेश की पूजा तो घर भर जाएगा खुशियों से

uttarakhand weather: आज भी होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नैनीताल में 4.5 इंच, मुक्तेश्वर में चार इंच, मसूरी में 1.6 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो पहाड़ से मैदान तक लेकर सभी जगहों पर बारिश हुई है।

uttarakhand weather