देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 68/उ०अ०से०च०आ०/2025 दिनांक 31 जनवरी, 2025 के तहत वन विभाग में वन दरोगा (Forest Inspector) के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।
इन पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 22 जून, 2025 (रविवार) को एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की गई थी।
लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग द्वारा विज्ञप्ति संख्या 259/गोपन/2025-26 दिनांक 25 अगस्त, 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई।
अब आयोग ने अगला चरण घोषित करते हुए सूचित किया है कि वन दरोगा पद के लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 24 नवम्बर, 2025 से प्रारंभ की जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अद्यतन जानकारी देखते रहें।
