मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग यूसीसी की गंगा बहाएंगे।

 

गंगधारा का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री 

राजधानी देहरादून में दून यूनिवर्सिटी में गंगधारा का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। यह कार्यक्रम विचारों की धारा पर आधारित होगा, जिसका शुभारंभ 21 दिसंबर को होगा और यह दो दिन, 21 और 22 दिसंबर तक चलेगा।

उत्तराखंड कांग्रेस का राज्यव्यापी कार्यक्रम
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 100 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 1924 को कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस की अध्यक्षता किए जाने के उपलक्ष में राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की अध्यक्षता की याद में आयोजित किया जाएगा।

डीएम सविन बंसल का बयान

डीए सविन बंसल ने कहा कि पब्लिक मनी की लूट कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक शत प्रतिशत वसूली की जाएगी और पब्लिक मनी की बर्बादी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में 12 हजार डेलीगेट्स पंजीकृत हुए हैं। चार दिनों के इस आयोजन में 54 देशों के 300 डेलीगेट्स शामिल होंगे।

नेशनल गेम्स की तैयारी
देहरादून के रायपुर स्टेडियम में 38वें नेशनल गेम्स की तैयारी चल रही है। मौली शुभंकर का नया अवतार प्रस्तुत किया गया है।



उत्तराखंड लोक विरासत का आयोजन

देहरादून के बलूनी स्कूल में उत्तराखंड लोक विरासत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी और अन्य उत्तराखंड कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

विकासनगर नगरपालिका के अध्यक्ष की पैरवी

मुन्ना सिंह चौहान विकासनगर नगरपालिका के अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए पैरवी कर रहे हैं।

साइबर ठगों की गिरफ्तारी
नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर रोड पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में कॉल सेंटर चला रहे थे। इनमें एक साइबर ठग देहरादून और एक पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन का रहने वाला है।

स्वास्ति मेडिकल सेंटर का शुभारंभ
देहरादून हरिद्वार रोड पर स्वास्ति मेडिकल सेंटर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा सेवाओं के महत्व पर जोर दिया और सेंटर की टीम को शुभकामनाएं दीं।

#UTTARAKHAND #TOP10NEWS #15December2024