शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना अब खौफनाक बनता जा रहा है| हर रोज कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं| आज कोरोना के जो आंकड़े सामने आए है वह बेहद डराने वाले हैं| आज राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच गया है|  आज राज्य में कोरोना के 5084 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 81 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है| राज्य में यह आंकड़ा बेहद डराने वाला है| जहां सरकार कोरोना के मरीजों में कमी की आस लगाए बैठी है तो दूसरी ओर यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है| हालांकि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कई प्रयास कर रही है लेकिन अब कोरोना ने इतना खौफनाक रूप ले लिया है कि अब इसके आगे सरकार  हर प्रयास फेल हो रहे हैं|

आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं| देहरादून में आज 1736, हरिद्वार में 958, ऊधमसिंह नगर में 378, नैनीताल में 592, पौड़ी में 301, चमोली में 90, चंपावत में 323, अल्मोड़ा में 117, टिहरी में 190, उत्तरकाशी में 215, रूद्रप्रयाग में 53, पिथौरागढ़ में 123, बागेश्वर में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं|  यह आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं| अगर हालातों को जल्द काबू नहीं किया गया आगे चलकर यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है| सरकार को जल्द से जल्द कोरोना पर काबू करने के लिए सख्त दम उठाने होंगे|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें