Uttarakhand : हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत देर रात मामूली सी बात को लेकर दो समुदायों के युवकों की बीच जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले। दोनों ओर से हुई इस पत्थरबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
Uttarakhand : मौके पर हड़कंप मच गया
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे गांधीनगर के कुछ युवक लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर केक लेने के लिए पहुंचे। दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे वहां मौजूद लोगों ने टोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई मौके पर जमा लोगों ने बाइक सवारों को पीटकर भगा िदया। थोड़ी देर बाद युवक कई लोगों के साथ पहुंचे और पथराव कर दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष में भी पथराव शुरू कर दिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
Uttarakhand : पुलिस में कार्रवाई की मांग
सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि पथराव में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल एक पक्ष ने सामूहिक रूप से दूसरे पक्ष के लिए तहरीर देते हुए पुलिस में कार्रवाई की मांग की है।