शंखनाद INDIA/ देहरादून
हर साल शिवरात्री पर केदारनाथ के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान किया जाता है| आज महाशिवरात्री के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है| 17 मई को सुबह 5 बजे भक्तों के लिए केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे| वहीं बद्रीनाथ के कपाट 18 मई और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीय पर 14 मई को खोले जाएंगे| 14 मई को केदारनाथ की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान करेगी। 14 मई को फाटा, 15 मई गौरीकुंड, 16 मई की शाम डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 17 की सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
इस साल बागेश लिंग को केदारनाथ धाम का पुजारी नियुक्त किया गया है। मदमहेश्वर मंदिर में शिवलिंग स्वामी, विश्वनाथ मंदिर में शशिधर लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर में गंगाधर लिंग को पुजारी घोषित किया गया है। इनके साथ ही शिवशंकर लिंग अतिरिक्त पुजारी रहेंगे। मालूम हो कि केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं|