विकासनगर: उत्तराखंड एसटीएफ जंगली जानवरों की तस्करी को लेकर लगातार सक्रिय बनी हुई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ ने WCCB दिल्ली टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर एक तस्कर को विकास नगर देहरादून से गिरफ्तार किया है।

तस्कर कृष्ण कुमार निवासी नौगांव उत्तरकाशी का रहने वाला है और उसके पास से दुर्लभ व उत्तराखंड राज्य पशु कस्तूरी मृग की 25 ग्राम कस्तूरी वह मृग के पंजे बरामद किए गए। इसके संबंध में एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि मृग की कस्तूरी को गंगोत्री नेशनल पार्क से लाया गया था।

साथ ही बताया कि मृग को मारने वाला कोई और तस्कर था, जबकि वह मृग की कस्तूरी का सौदा करने आया था, साथी उन्होंने बताया कि तस्कर से आगे पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के संबंध में और जानकारी निकाली जा रही है। फिलहाल तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।