उत्तरकाशी। गाजणा पट्टी के हुल्डियाणा गांव के निवासी मास्टर वंश बिष्ट, पुत्र सरोज बिष्ट (हाल निवासी तिलोथ सेरा) ने सैनिक दीपावली मेले के लकी ड्रा में अल्टो K10 कार जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया। उनकी इस जीत की खबर मिलते ही गांव व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

लकी ड्रा में अन्य प्रतिभागियों की किस्मत भी चमकी। सुजल रावत, निवासी विश्वनाथ चौक ने स्कूटी जीती, जबकि दूसरी स्कूटी सौरा की सविता भंडारी के नाम रही। इसके अलावा कोटी के कृष्ण उप्पल को गोल्ड बिस्किट और मातली निवासी प्रत्यूष नौटियाल को रॉयल एनफील्ड बुलेट का इनाम मिला।

विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति और विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति की ओर से बताया गया कि मेले का उद्देश्य सैनिकों और स्थानीय नागरिकों के बीच सौहार्द और उत्सव की भावना को बढ़ावा देना है।