देहरादून से गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आईएसबीटी (ISBT) के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ जब चंडीगढ़ डिपो की रोडवेज बस तेज रफ्तार में आई और बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ और कुछ ही क्षणों में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद आईएसबीटी क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और गति सीमा का पालन करने की अपील की है।
