Dehradun.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास को आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को संशोधित किया जाए ताकि उत्तराखंड के आम नागरिकों को भी आवश्यकता और उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके।

सीएम धामी ने इस संबंध में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि आरक्षण प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने वहां कक्षों की दरों का पुनर्निर्धारण करने के भी निर्देश दिए, ताकि यह आम जनता के लिए सुलभ हो सके। यह कदम उत्तराखंड के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और सरकार की जनहितैषी नीतियों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

#Uttarakhandresidence

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन