प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह से ही कई जिलो में भारी बारिश हो रही है. जिसके करण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील है.
उत्तराखंड में सुबह से भारी बारिश का दौर जारी
सोमवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है जिस कारण नदी नाले उफान पर है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओेर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है.
भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी
लगतार हो रही है भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. आपको बता दें राजधानी देहरादून के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी, बिजली चमकने और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। जिस करण जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.