उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी जिलों के एसएसपी/ एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। बैठक में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स व्यवस्था प्लान, यातायात प्लान, पार्किंग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीजीपी ने सभी अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर से पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयार रहें।
बैठक के बाद आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे और सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड आईजी जन्मेजय खंडूरी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी खिलाड़ियों के साथ सहायक नहीं तरह रहेगी और इस आयोजन में 10000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके साथ-साथ सीसीटीवी से निगरानी के साथ कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके साथ-साथ पुलिस महानिदेशक ने कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और उनसे तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिए।