उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी भावना कैन्थोला के नेतृत्व में गुरुवार को नाबालिग वाहन चालकों और यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्कूलों के आसपास, मनेरा बाईपास और बाजार क्षेत्र में जांच की गई।

पुलिस ने 4 नाबालिगों के वाहन सीज किए और 3 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालान की कार्रवाई की। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की कि वे नाबालिगों को वाहन न दें, क्योंकि यह उनकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है।