Uttarakhand police

उत्तराखंड पुलिस की STF ने केदारनाथ हेली सेवा देने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बिहार में हेली सर्विस फ्रॉड के हब पर छापेमारी की और नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Uttarakhand police

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक बिहार पुलिस मामले में पहले से ही वांछित था और स्थानीय पुलिस अपराधी को पकड़ने में मदद करने के लिए उत्तराखंड पुलिस टीम की आभारी है। अभियुक्तों के पास से 1.25 लाख नकद, 1 लैपटॉप, 05 मोबाइल फोन, 03 पासबुक, 03 चेक बुक, 01 इंटरनेट राउटर, 07 एटीएम कार्ड, 03 नकली मतदाता पहचान पत्र, 01 क्यूआर कोड, 01 माइक्रो एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।

Uttarakhand police

अभियुक्तों ने गूगल पर अपना नंबर हेली सर्विस कस्टमर केयर नंबर के तौर पर अपलोड किया था। जब भी कोई व्यक्ति कस्टमर केयर या कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढता है तो ऐसे अपराधियों के नंबर फ्लैश हो जाते हैं। वे वाईफाई राउटर को पेड़ों पर लटका देते हैं और फिर सभी मिलकर इंटरनेट कॉल करते हैं और पर्यटन/हेली सेवाओं के नाम पर पूरे लोगों से ठगी करते हैं। पिछले दिनों देहरादून निवासी परिवार से फर्जी हेली टिकट के नाम पर इसी साइबर गिरोह द्वारा लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी।

Uttarakhand police

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबरें एक नजर में..

Uttarakhand police

विगत माह भी उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ द्वारा पवन हंस हेलीकॉप्टर के नाम पर मां वैष्णो देवी यात्रा की फर्जी टिकट बुकिंग गैंग का पर्दाफाश कर बिहार के नालंदा से ही साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें