उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरु हो गई थी। चुनाव के नतीजे आते ही कहीं खुशी की धूम मची है, तो कहीं लोगों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिल रही है। लेकिन इस बीच जो सबसे रोचक मामला सुनने में आया है, वह अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत से आया है। यहां पर लोगों ने एक ही परिवार के दो सदस्यों को अपना प्रतिनिधि चुनकर गजब का संदेश दिया है।

पति को ग्राम प्रधान और पत्नी को बीडीसी सदस्य चुना

यहां की जनता ने पति को ग्राम प्रधान और पत्नी को बीडीसी सदस्य चुना है। जीत के बाद दोनों का कहना है कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। काफली ग्राम पंचायत के लोगों ने सुमित लाला साह को निर्विरोध ग्राम प्रधान पहले ही चुन लिया था। उनकी पत्नी कविता साह 292 मत प्राप्त कर जोरदार जीत दर्ज की है।

इस जोड़ी को लेकर चर्चा गर्म

उनकी प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 220 मत मिले हैं। कविता ने 72 मतों से जीत दर्ज की है। काफली पंचायत में यह पहला मौका है जब पति-पत्नी दोनों ही पंचायत सत्ता में आ गए हैं। लोगों में इस जोड़ी को लेकर चर्चा गर्म है और पंचायत के लोग अब उम्मीद जता रहे हैं।