दिल्ली में हुए धमाकों के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एडीजी (कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
एडीजी ने बताया कि धमाकों के बाद पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। इसके साथ ही हिमाचल और सहारनपुर बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जबकि नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ समन्वय बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूद सैन्य प्रतिष्ठानों, एयरपोर्ट, वायुसेना स्टेशनों, हवाई पट्टियों, हेलिपैड, होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों पर बम निरोधक दस्ते और श्वान दल के साथ चेकिंग की जा रही है।
पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रहने, इंटेलिजेंस से निरंतर संपर्क बनाए रखने और अधिक से अधिक इनपुट जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है।
एडीजी ने डायल 112 की कार्यप्रणाली में भी सुधार के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि कुछ पहाड़ी जिलों में रिस्पॉन्स टाइम औसतन 20 से 23 मिनट का है, जबकि प्रदेश का औसत 12 से 13 मिनट है। इसे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके अलावा वाहन चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं की समीक्षा जिला प्रभारी स्वयं करेंगे। एसपी टेलीकॉम को हर माह जनपदवार स्ट्रीट क्राइम रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
