समाचार बुलेटिन:
धामी कैबिनेट के फैसले
धामी कैबिनेट की बैठक में ऊर्जा और आवास विभाग, शिक्षा, खेल और परिवहन सहित 22 विषयों पर फैसले लिए गए। राज्य सरकार ने EWS के लिए आवास नीति को मंजूरी दी और परिवहन निगम के लिए 100 नई बसों की खरीदारी की स्वीकृति दी।
अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड
एंकर- नैनीताल हाईकोर्ट ने अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के तीसरे अभियुक्त अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
प्रदेश में तीर्थाटन की अपार संभावनाओं-बीकेटीसी अध्यक्ष
एंकर- मुख्यमंत्री ने शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश में तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए यात्रा की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बीजेपी को घेरा। गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी का आक्रोश मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ है, जो बांग्लादेश पर दबाव डालने में नाकाम रही है।
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला डीजीपी से
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी दीपम सेठ से मुलाकात की। 4 दिसंबर को पुलिस लाइन में हुई घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस अधिकारियों की संवादहीनता के चलते मीडिया कर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में तीखी नोंकझोंक हुई थी।
शहर की सड़कों में तेज रफ्तार वाहनों पर लग रही ब्रेक
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा के मानकों पर तेजी से काम हो रहा है। राजपुर रोड, साईं मंदिर रोड और मसूरी मैक्स अस्पताल रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। डीएम स्वयं प्रतिदिन सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की खुली राह
राज्यपाल ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को मंजूरी दी है। देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में 12 एससी, 12 ओबीसी, और एक वार्ड संरक्षित होंगे। भाजपा चुनाव के लिए तैयार।
प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस
देहरादून में प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस पर खेल मंत्री रेखा आर्या और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाग लिया। पीआरडी जवानों के हित में कई निर्णय लिए गए और चेक वितरित किए गए।
धोखाधड़ी के मामले में पति-पत्नी पर कार्रवाई की मांग
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के सामने 6 से 7 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला जनसुनवाई में आया। शिकायतकर्ताओं ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की।
गंगा नदी प्रदूषण पर एनजीटी के निर्देश
कांग्रेस ने गंगा नदी प्रदूषण पर एनजीटी के निर्देशों के पालन में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए। गरिमा दसौनी ने कहा कि एनजीटी ने राज्य सरकार को 5 नवंबर को निर्देश दिए थे, लेकिन जल संस्थान और प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट में अंतर है।
#Toptennews #shankhnaadindia