Uttarakhand News: सिस्टम का अजीबोगरीब खिलवाड़

संसाधनों और सुविधाओं के नाम पर कैसे खिलवाड़ होता है .यह खबर उसकी वानगी. खबर चमोली के ब्लॉक थराली की है.  जहां के   हरमनी से पैनगढ़ के लिए बना पैदल झूलापुल सिस्टम की लाचारी की वजह से पानी मांग रहा है.

 

 

Uttarakhand News: कौन है इस पुल की बदहाली का जिम्मेदार

आपको बता दें यह पुल 4 गांवों को जोड़ता है. जो हरमनी बाजार से जुड़ा है. जिसमें 4 गांव पैनगढ़, सिलोरी,कोठा, चिड़िंगा, ये गांव शामिल है, वीडियो में आप देख सकते हैं के पुल में किस प्रकार से  सिस्टम की लाचारी साफ झलक रही है.

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: हरीश रावत को चुनाव हराया गया...

Uttarakhand News: 4 गांव को जोड़ता है पुल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 गांव को जोड़ने वाले इस पुल की हालत का जिम्मेदार कौन है सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह पुल पीडब्ल्यूडी के अंडर मैं आता है. कहते हैं तस्वीर और वीडियो के बाद ज्यादा गवाही और बोलने की जरूरत नहीं होती है आप साफ तौर पर इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से सिस्टम ने अपनी मनमानी से इस पुल का बुरा हाल किया है.

Uttarakhand News: 2 साल पहले हुआ था मरम्मत

वही जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस पुल की मरम्मत के बाद अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि पुल खुद पानी मांग रहा है.गांव वाले साफ तौर पर कहते हैं के डामर उखड़ने लगा है और टीन से पैर कटने का डर भी है गांव के बच्चे पुल में दौड़ते हैं और कई प्रकार की खतरों की आशंका भी इस पुल को देखते हुए हैं.

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें