Uttarakhand News

रुड़की में चलती कार में मां के सामने छह साल की बेटी के साथ कार सवारों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद मां और बेटी को कार सवार गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

Uttarakhand News

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. साल 2019 में जहां पूरे यात्रा सीजन में 34 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस बार सिर्फ डेढ़ महीने के छोटे से अंतराल में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच गया है.

Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से दो युवक नदी के बीच में फंस गए। पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को बचा लिया गया है।

Uttarakhand News

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तराखंड सरकार के लाख दावों के बाद भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पिथौरागढ़ जिले के धौलछीना का सीएचसी 18 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है।

Uttarakhand News

अग्रिनपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह पर निशाना साधते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नौजवानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी कहा जा सकता है। इस दौरान सीएम ने अग्निवीरों को लेकर सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता से नौकरी देने की घोषणा की।

Uttarakhand News

हाईकोर्ट ने एलटी हिंदी, सामान्य विषय और शारीरिक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रि या पर लगी रोक को बरकरार रखी वहीं अन्य विषयों के एलटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटाते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तिथि नियत की है

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें