Uttarakhand News
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में प्रदेश में बनाए जाने वाले हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Uttarakhand News
मुख्य सचिव ने सभी जनपदों में शीघ्र से शीघ्र हेलीपोर्ट्स हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में भूमि चिन्हित कर ली गई है, उनमें शीघ्र कार्य शुरू किए जाए। मुख्य सचिव ने नैनीताल में भीमताल के आस-पास हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित करने हेतु जिलाधिकारी को ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं.
Uttarakhand News
साथ ही कौड़ियाला और चकराता के पास भी हेलीपैड बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने “हिमालय दर्शन” जैसी योजना शुरू किए जाने पर बल देते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले कनेक्टिविटी पर कार्य किया जाए।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: पत्रकारों से महिला उपनिरीक्षक की तीखी नोकझोंक.
Uttarakhand News
उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं पर समयबद्धता के साथ कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर एवं एसीईओ यूटीडीबी सी. रविशंकर सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।