Uttarakhand News

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से निकलने वाली बाइकों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी छोड़ने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट द्वारा उक्त कार्रवाई का संचालन कर रही महिला उपनिरीक्षक से गाड़ी छोड़ने को कहने के दौरान हुई बहस के बाद महिला उपनिरीक्षक द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष को उठाकर बंद करने की धमकी देने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया, और देखते ही देखते भारी संख्या में एकत्रित व्यापारियों की भीड़ ने रेलवे पुलिस की उक्त कार्रवाई का भारी विरोध शुरू कर दिया,

Uttarakhand News

इस दौरान मामले की कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों से भी महिला उपनिरीक्षक की तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल और गरमा गया। लगभग एक घंटा चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे नगर के गणमान्य लोगों और आरपीएफ के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया।

Uttarakhand News

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रातः रेलवे सुरक्षा बल द्वारा क्रॉसिंग बंद होने के दौरान गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से दोपहिया वाहन निकाल कर ले जाने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया था, इसी बीच अपने घर से आ रहे वार्ड नंबर 5 निवासी भाजपा नेता राजकुमार सेतिया के पुत्र राज किरन सेतिया की मोटरसाइकिल उक्त अभियान चला रही महिला उपनिरीक्षक मनीषा मीणा ने पकड़ ली,

Uttarakhand News

वही रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग परिसर से बंद फाटक के दौरान बाइक निकाल रहे उक्त युवक राज किरन सेतिया की बाइक का चालान किया जा रहा है, तथा रेलवे सुरक्षा बल भविष्य में रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बंद बैरियर के दौरान दो पहिया वाहन निकालने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रखेगा।

Uttarakhand News

व्यापार मंडल अध्यक्ष से अभद्रता करने पर मौके पर पहुंचने वाले व्यापारी नेताओं में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश लोहनी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, संजय जोशी, रवि अनेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महामंत्री राजकुमार सेतिया, राधेश्याम यादव, मोहम्मद हफीज सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।