Uttarakhand News
आपके मन में कई सवाल आते होंगे सवाल ऐसे जिन्हें आप जानना चाहते होंगे पर जवाब कभी-कभी मिल पाता है आर्थिक सर्वे की एक रिपोर्ट बताती है कि उत्तराखंड का कौन सा जिला सबसे गरीब और सबसे अमीर है कहां बेरोजगारी चरम पर है और कहां बेरोजगारी ना के बराबर है अगर आप से सवाल पूछा जाए तो आप इसका उत्तर स्वयं दे सकते हैं.
Uttarakhand News
हालांकि रोजगार की बात की जाए तो मैदानी इलाके में रोजगार तब भी ठीक-ठाक है बेरोजगारी का दंश झेल ही पहाड़ी इलाके हैं आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा गरीब अल्मोड़ा में 25% से अधिक रहते हैं.
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना..
Uttarakhand News
उत्तराखंड में गरीबी के जिलावार आंकड़े
जनपद गरीब
अल्मोड़ा 25.65
हरिद्वार 24.76
उत्तरकाशी 24.28
यूएसनगर 23.20
चंपावत 22.41
बागेश्वर 19.99
टिहरी 19.53
चमोली 16.78
पिथौरागढ़ 13.96
रुद्रप्रयाग 13.91
नैनीताल 13.41
पौड़ी 11.93
देहरादून 06.88 (आंकड़े प्रतिशत में)