Uttarakhand News
उत्तराखंड राज्य कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य पर अब तक 73,751 करोड़ रुपये का खर्च हो चुका है।कैग के पिछले पांच वर्षों के कर्जे की रिपोर्ट सदन में रखी है। सरकार पर खर्च घटने के बजाय हर साल बढ़ता जा रहा है।
Uttarakhand News
हालात यह है कि सरकार को सरकारी कर्मचारी न रखकर आउटसोर्सिंग के जरिए रोजगार पर ध्यान देना पड़ रहा है कर जिस प्रकार से बढ़ रहा है कि आने वाले समय में सरकार कैसे योजनाओं को कार्यान्वित करेगी यह सबसे बड़ा सवाल है.
Uttarakhand News
Uttarakhand News
इस अवधि में सरकार 29,168 करोड़ का कर्ज रिजर्व बैंक के जरिए उधार ले चुकी है। सरकार को अपने कुल कर्ज व ब्याज चुकाने के लिए भी उधार लेना पड़ रहा है और इस रकम से 70.90 फीसदी इस एवज में जमा करना पड़ रहा है। यानी लगभग 29 फीसदी बजट उसके वेतन, भत्ते, पेंशन व अन्य कार्यों के काम आ रहा है