Uttarakhand News

सुप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर प्रंबधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी होगी।

Uttarakhand News

मंदिर के समीप ही कंट्रोल रूम से मेले पर नजर रखी जाएगी। बताते चलें कि पिछले दो साल से कोरोना संकट के कारण कैंची धाम में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐसे में इस साल करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के कैंची धाम पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।

Uttarakhand News

अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन 14 जून की शाम पांच बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी–पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किए जाएंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे ।

Uttarakhand News

इसी प्रकार अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन क्वारब पुल से मोना, ल्वेशाल, शीतला, पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर डायवर्ट किया जायेंगे। रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन शाम पांच बजे खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को डायवर्ट किया जायेंगे।

Uttarakhand News

वहीं, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने विशेष रूपरेखा तैयार की है। सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। मेले में व्यवस्थाओं के लिए दो एडिशनल एसपी, पांच सीओ समेत करीब तीन कंपनी पीएसी के साथ ही दो सौ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: दिलीप बाली भाजपा में शामिल..

Uttarakhand News

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल और हल्द्वानी में विशेष ट्रैफिक प्लान पर काम किया जा रहा है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नैनीताल में रुसी बाईपास और काठगोदाम के कलसिया पुल पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन होने से इस बार जाम की स्थिति से निपटने में काफी हद तक मदद भी मिली है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें