Uttarakhand News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में Amrit Mahotsav के उपलक्ष्य में ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के 30 स्टॉल लगाये गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने उद्यान विभाग में संचालित एप्पल मिशन योजना के अंतर्गत ₹6 करोड़ धनराशि को बढ़ाकर ₹12 करोड़ किए जाने एवं राज्य में कीवी के बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के लिये ₹18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को आदर्श, श्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य के विकास का आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। राज्य के बजट को तैयार करने में आम जनता की भी राय ली गई है।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 8 सालों के कार्यकाल में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ी है। देश में एक नई कार्य संस्कृति का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर अमल कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार कार्य किया जा रहा है।

Uttarakhand News

बिना किसी भेदभाव, तुष्टिकरण व सौदेबाजी के सबको विकास का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  प्रेम चंद अग्रवाल, सांसद  नरेश बंसल जी, विधायक विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  अनिल गोयल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें