Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि. एवं पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. द्वारा पूर्ण की गई कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 13 यूपीसीएल तथा 2 पिटकुल की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज महत्वपूर्ण परियोजनाएं जनता को समर्पित हुई हैं।
Uttarakhand News
उत्तराखण्ड में ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड गंगा एवं यमुना का उद्गम स्थल है.उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य के राजस्व स्रोतों में ऊर्जा का स्रोत महत्वपूर्ण है. राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं पर तेजी से कार्य हो, इसके लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं.ऊर्जा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से काम करने होंगे.
Uttarakhand News
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विद्युत की रोस्टिंग कम से कम किये जाने के प्रयास किये जाएं. जो रोस्टिंग की जा रही है, उसका समय निर्धारित हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत मीटरों, बिजली के बिलों की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति आई है।
Uttarakhand News
राज्य में जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र पर कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल एवं पिटकुल अनिल कुमार, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल, अपर सचिव अहमद इकबाल, अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।