Uttarakhand News

पशुपालन एंव दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्वेत क्रान्ति के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सराहना करते हुए आंचल आइसक्रीम मिल्क पार्लर का शुभारम्भ किया गया तथा उन्होने दुग्ध संघ द्वारा श्वेत क्रान्ति के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का अत्याधुनिक डेरी प्लांट स्थापित किया जायेगा ।

Uttarakhand News

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवीन मण्डी हल्द्वानी में पशुपालन एंव दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा द्वारा आंचल आइसक्रीम मिल्क पार्लर का विधिवत शुभारम्भ किया गया ।  बहुगुणा ने कहा कि दूध के क्षेत्र में आंचल राज्य का अपना ब्रान्ड है सरकार द्वारा किसानों की आय में बढोत्तरी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है जिसके तहत आगामी कैबिनेट की बैठक में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन को 04 से 05 रू0 करने व सचिव प्रोत्साहन योजना में बढोत्तरी कर पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी क्षेत्र को भी सम्मलित किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित कर शासनादेश जारी कर दिये जायेगे ।

Uttarakhand News

मंत्री दुग्ध विकास ने कहा कि बढते दुग्ध उत्पादन लागत व चारे की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए दुग्ध उत्पादको को साइलेज में 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा । उन्होने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ का आधूनिकीकरण कर शीघ्र ही 55 करोड की लागत से हाईटेक प्लान्ट मशीनरी स्थापित की जायेगी । कार्यक्रम में मौजुद विधायक लालकुआं मोहन सिह बिष्ट ने कहा कि दुग्ध उत्पादको की समस्याओं का निदान समिति स्तर पर हो सके ऐसे प्रयास किये जाने की आवश्यकता है क्योकि दुग्ध सहकारिता में दुग्ध उत्पादक एक मजबुत कडी है ।

Uttarakhand News

उन्होने दुग्ध उत्पादको को भरोसा दिलाया कि उनके स्तर समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास किये जायेगें। कार्यक्रम में मौजुद 37 दुग्ध उत्पादक सदस्यों को सोसाइटी वलफेयर फंड से 6 लाख की धनराशि के आर्थिक सहातार्थ चेक दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व विधायक मोहन सिह बिष्ट द्वारा वितरित किये गये ।

Uttarakhand News

इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व विधायक मोहन सिह बिष्ट का विषेश आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी दुग्ध उत्पादको व उपभोक्ताओं से भविष्य में भी सहयोग की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया । दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिह चैहान द्वारा संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर दुग्ध संघ अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओ एंव कार्यक्रमो से अवगत कराया गया ।

Uttarakhand News

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, भाजपा प्रदेष मिडिया प्रभारी प्रकाश रावत, संदीप कुंवर, दिनेश खुल्वे, नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी सदस्य भगत सिह कुमटिया, गीता दुम्का, दीपा रैक्वाल, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चैहान, उपनिदेषक डेरी विकास संजय उपाध्याय, प्रभारी कारखाना अतुल गुप्ता, प्रभारी वित्त उमेष पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, सहायक प्रबन्धक महिला डेरी बीना पाण्डे समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Uttarakhand News

लालकुआं। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा कर्मचारियों के मांग के बावत आश्वस्त किया कि कर्मचारियो का लम्बित 28 प्रतिशत महगांई भत्ता अनुमन्य करा दिया गया है ।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें