Uttarakhand News

चम्पावत विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने दिग्गज नेताओं की पहाड़ से लेकर मैदान तक की भूमिका तय कर ली है। हर मोर्चे पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से उपचुनाव की कमान खुद प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संभाली है।

Uttarakhand News

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 21 मई से तीन दिन चार धाम समेत अनेक जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के बाद एक ऊपरी वायु प्रणाली सक्रिय होने से राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश, गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाओं का अनुमान है। येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand News

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की फर्जी ऑनलाइन बुकिंग करने वाले गैंग को एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से सवा लाख नगद, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, तीन पासबुक, तीन चेकबुक, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआर कोड और एक माइक्रो एटीएम बरामद हुआ है।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री ने 18 मई को देहरादून में परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी थीं। जिसमें उन्होंने एआरटीओ को मौके पर ही सस्पेंड भी कर दिया था। इसके बाद अब उन्होंने हरिद्वार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने की सख्त हिदायत दी है।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: व्यापार मंडल का उपचुनाव पढ़ें पूरी खबर..

Uttarakhand News

राज्यसभा के चुनाव के लिए देहरादून विधानसभा का स्थान तय है। इसकी पूर्व सूचना भारत के निर्वाचन आयोग को दी जा चुकी है। इसमें किसी भी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। यानी राज्यसभा का चुनाव भराड़ीसैंण विधानसभा में नहीं कराया जा सकता।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें