Uttarakhand News
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
Uttarakhand News
सीएस ने कहा कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत हर संभव व्यवस्थाएं की जाएं। केदारनाथ धाम में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों से केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
Uttarakhand News
उन्होंने तीर्थ पुरोहितों हेतु बनाये जा रहे आवासीय भवनों के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगम घाट, मंदिर समिति के प्रशासनिक भवन, आस्था पथ आदि निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार का नया प्लान।
Uttarakhand News
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह मौजूद थे।