Uttarakhand News
नैनीताल और हल्द्वानी में पार्किंग और जाम की समस्या कों देखते हुए सभी पार्किंग स्थलों कों QR कोड से जोड़ दिया गया हैं, इसके अलावा QR कोड वाहनों पर भी लगाया जायेगा जिसको स्कैन करने पर गाड़ी की डिटेल प्राप्त होगी। बार कोड स्कैन करते ही पुलिस को वाहन मालिक का पता चल जाएगा…….
Uttarakhand News
पर्यटन सीजन में पर्यटकों को अब पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पार्किंग की तलाश में पर्यटक वाहन ना ही भटकेंगे और अब ना ही सड़कों पर जाम लगेगा, डीआईजी की पहल पर नैनीताल शहर की आधा दर्जन पार्किंग को QR कोड से जोड़ दिया गया है। पर्यटक QR कोड स्कैन कर पार्किंग स्थलों की UADATE जानकारी अपने मोबाइल पर आसानी से लें सकते हैं, नैनीताल और उसके आसपास पार्किंग स्थल कहां हैं, किस पार्किंग की क्षमता कितनी है.
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: भारत सरकार को इतने करोड़ का नुकसान..
Uttarakhand News
QR कोड की व्यवस्था से यह सारी चीजें आसानी से पता चल सकता हैं, इसके अलावा फिलहाल 1000 QR कोड ट्रायल बेस पर आम जनता की गाड़ियों में भी लगायें जायेंगे, जाम के हालात पैदा होने पर पुलिस संबंधित गाड़ी के QR कोड कों स्कैन करेगी और गाड़ी की बेसिक इनफार्मेशन पुलिस कों मिल जायेगी…..